दिल्ली संस्कृत अकादमी द्वारा आयोजित 'श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता' में दिल्ली के सभी 13 zone से चुन कर आये प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे विजेताओं ने प्रतिभाग ग्रहण किया। जिसमें आज पूरी दिल्ली के अंतिम चरण के इस प्रतियोगिता में हंसराज मॉडल स्कूल के छात्रों ने द्वितीय स्थान ग्रहण किया एवं 4800 रुपये की चेक राशि के द्वारा सम्मानित किए गए।

विजयी छात्र- आदित्य वाधवा (VIII), अथर्व शुक्ला (VII), शिवांश राणा (VIII), रेवन्त कालरा (VIII), दिव्यांश कथूरिया (VIII), आदित्य विनायक (VIII)


Comments

Popular posts from this blog